गोड्डा :मेहरमा से 56 फीट का कांवर गांधीग्राम पहुंचा



रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत

गोड्डा:बाबा बासुकीनाथ की असिम कृपा से अलबेला कांवर संघ के द्वारा आज 56 फ़ीट का कांवर पथरगामा प्रखंड अंतर्गत गांधीग्राम पहूंचा।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा तट से जल भरकर पदयात्रा कर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण करते हैं।इस कांवर यात्रा में महिला पुरुष लगभग एक हजार शिवभक्तों की टोली बोल बम के जयघोष के साथ आगे बढ़ रही हैं।
*पथरगामा प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवरिया को गोड्डा की ओर प्रस्थान कराया गया*

Related posts