बॉक्स के लिए : ऑटो से बस स्टैंड पहुंचा था अपहरणकर्ता,
ऑटो चालक से पुलिस ने की पूछताछ पूछताछ
एसआईटी का गठन
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन परिसर से सात माह की बच्ची के अपहरण के मामले में रेल एसपी ऋषभ कुमार झा की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय रेल कर रहे है. इधर, जांच में यह बात सामने आई है कि अपहरणकर्ता बच्ची को लेकर स्टेशन परिसर के बाहर निकलकर एक ऑटो में बैठा और बच्ची को लेकर वहां से चला गया. सीसीटीवी के आधार पर ऑटो चालक की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. चालक ने बताया कि वह उस व्यक्ति को लेकर मानगो बस स्टैंड गया था. इधर, टीम भी बस स्टैंड पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी की जांच में जुट गई. अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि वह व्यक्ति किस बस में बैठकर कहां गया है. जानकारी देते हुए रेल एसपी ने बताया कि जांच टीम पूरी तरह से अपहरणकर्ता की तलाश में लगी हुई है. टीम जल्द ही उसे ढूंढ निकालेगी.
आरपीएफ थाना प्रभारी को किया गया शोकॉज, गौतम प्रसाद गांधी को मिला प्रभार
इधर, मामले में रेल आईजी डीबी कसार ने कार्रवाई करते हुए टाटानगर आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी का शोकॉज करते हुए जवाब मांगा है. वहीं अगले आदेश तक गौतम प्रसाद गांधी को टाटानगर आरपीएफ का प्रभार दिया गया है.