जमशेदपुर से 40 किलोमीटर दुर पटमदा के कमलपुर थाना के काकिडीह गांव मे अज्ञात बीमारी के कारण एक माह के भीतर 73 सुअरों की मौत से पूरे गांव सहित जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा दिया है जिसको लेकर स्वास्थ विभाग भी सकते में है जहा गांव वाले भी दहशत में है कि आखिर कौन सी बीमारी है जिससे इन सुअरों की मौत हो रही है वहीं शुक्रवार को जिला प्रशासन की मेडिकल की टीम गांव पहुंची और उन जानवरों का सिंपल एकत्रित करके जांच में जुट गई है ग्रामीण पूरी तरह से सहमे हुए हैं आखिर यह कौन सी बीमारी आई है इन जानवरों की मौत हो रही है ग्रामीणों की माने तो अचानक ही इन सुअरों की मौत से गांव और आसपास के इलाकों में भी लोग डरे सहमे हुए हैं फिलहाल मेडिकल टीम कैमरे पर कुछ कहने से बचती नजर आई उनका यह भी कहना था कि जांच के उपरांत ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है हालाकि अब जांच में क्या सामने आएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा मगर क्षेत्र के ग्रामीण इस बीमारी से पूरी तरह से डरे हुए हैं देखना यह है कि मेडिकल टीम के जांच में कौन सी बीमारी सामने आती है।