गंगा पुल निर्माण स्थल के करीब मरगंग में नहाने के दौरान डूब गए थे 3 किशोर
साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज मुस्लिम टोला के पास शुक्रवार की शाम गंगा पुल निर्माण स्थल के समीप स्नान करने के क्रम में तीन किशोर के डूब जाने एवं बाद में देर शाम तक उन्हें ढूंढ़ने के असफ़ल प्रयास के बाद शनिवार को नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने महादेवगंज के समीप एनएच 80 सड़क को जाम कर दिया था। जहां गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर किशोरों को निकालने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे। इधर सदर सीओ अब्दुस समद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया। इस बीच सुबह 9 बजे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से डूबे हुए 3 किशोरों में से एक किशोर अक्षय पासवान का शव ढूंढ़ निकाला गया। इधर उपायुक्त राममिवास यादव के पहल पर एनडीआरएफ 9 बटालियन, पटना की टीम देवघर से लगभग दोपहर 12 बजे घटना स्थल पर पहुंची। जहां एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में एएसआई कमलेश कुमार, के. एम. अंसारी सहित कुल 13 सदस्यीय टीम दो वाहनों, 3 रबर बोट व अन्य साजो सामान के साथ घटना स्थल पर पहुंची। जहां एनडीआरएफ की टीम ने लगभग डेढ़ बजे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच एनडीआरएफ की टीम ने लगभग ढाई बजे के आसपास बाढ़ के पानी में लापता हुए किशोर हनी उर्फ भोला का शव को ढूंढ़ निकाला। इधर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ज्ञात हो कि महादेवगंज, गोढ़ी टोला निवासी आदित्य (14 ) पिता मनोज पासवान, हनी उर्फ भोला (13) पिता अरूण भगत एवं कृष्ण (15) पिता दिलीप पासवान व एक अन्य बालक बुंडू के साथ मरगंग मे नहाने गए थे। जहां 3 बालक मरगंग में नहाने उतर गए जबकि बालक बुंडू सभी की साईकिल व अन्य सामान की देखभाल किनारे पर ही रह गया था। इसी दौरान तीनों बच्चे जब काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आए तो किनारे पर बैठे बालक बुंडू ने इस बात की सूचना जाकर अपने गांव में दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए सभी बालकों की खोजबीन की थी। इधर शनिवार के शाम 5 बजे तक दो किशोरों के शव पानी से बाहर निकलने से पूरे इलाके में मातम पसर गया जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
क्या कहते है सदर अंचलाधिकारी: अब्दुस समद
मरगंग में नहाने के दौरान डूबे किशोर में से दो 2 बालको के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है हालांकि दोनो किशोर मृत अवस्था में ही बाहर निकाले गए। उधर शनिवार को सदर सीओ अब्दुस समद की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम तीसरे बालक की तलाश में लगातार प्रयास कर रही थी। इस संबंध में सीओ ने बताया कि मुआवजा के मामले में सरकार के द्वारा जो प्रावधान है वह कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक के परिजन दिया जाता है। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनके रिकॉर्ड को वरीय अधिकारियों के पास भेज दिया जाता है। इसके बाद 4 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने का सरकारी प्रावधान है।
*3 किशोर के डूबने की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे राजमहल विधायक अनंत ओझा*
बाढ़ के पानी में 3 किशोर के डूबने की खबर पाकर राजमहल विधायक अनंत ओझा शनिवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंच अधिकारियों से मामले की जानकारी लिए। जहां उन्होंने इस घटना में डूबे किशोर के परिजनों को भी मिलकर ढाढस बंधाया। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से मांग किया कि जब तक बाढ़ का पानी इन इलाकों में मौजूद रहेगा तब तक एनडीआरएफ की टीम का एक दल को साहिबगंज में ही रखा जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना घटित हो।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव