मवेशी का चारा लाने के लिए गए युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत



साहिबगंज:- जिरबाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कलुआ पुल से थोड़ा आगे नया टोला गांव से मवेशियों का चारा लाने के लिए गए 18 वर्षीय युवक मो. अंजारुल पिता मो. सज्जाद की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है। वही इस घटना को लेकर मृतक के पिता मो. सज्जाद ने बताया कि उसका पुत्र मवेशियों का चारा लाने के लिए पास के ही बहियार में गया हुआ था। जब वो चारा लेकर लौट रहा था तो अचानक बाढ़ के पानी में डूब गया। उधर जब काफी देर तक वह लौट कर अपने घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है। जब ग्रामीण लोग बाढ़ के पानी में घुसकर शव के पास गए तो पाया कि यह मो. सज्जाद का पुत्र मो. अंजारुल है। उधर आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया और घर लाया गया। उधर इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद ओपी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद पूरे दलबल के साथ मृतक के घर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए जहां मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया।

Related posts