साक्षरता मोड़ पर से गाड़ी का टायर चोरी करने के मामले में युवक ने दिया आवेदन



साहिबगंज:- जिरबाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश चौक सकरोगढ़ के रहने वाले युवक बबलू यादव पिता लखन यादव ने साक्षरता मोड़ के पास खड़ी गाड़ी नंबर जेएच 18 डी 9551 के 2 टायर चोरी हो जाने को लेकर ओपी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन पत्र में युवक ने जिक्र किया है कि उसकी गाड़ी पिछले एक महीने से साक्षरता मोड़ पर खड़ी थी। जहां बीती रात को किसी ने उनके गाड़ी का दो चक्का को खोलकर चोरी कर लिया है। वही इस बात की जानकारी पीड़ित युवक को कारू रजक नामक व्यक्ति के मोबाइल से फोन आया था। आपको बता दें कि कारू रजक चार वर्ष पहले बबलू यादव के यहां गाड़ी चलाने का काम करता था। जहाँ कई बार बबलू यादव ने उक्त युवक कारू रजक को अपने गाड़ी से डीजल व बैटरी की चोरी करते हुए भी पकड़ा था और इसी कारण उसे काम से बाहर निकाल दिया था। वही कारू रजक का बबलू यादव के पास अपने काम का बकाया 5220 रुपया था जिसे बबलू यादव दुर्गा पूजा के पहले देने की बात कारू रजक से कहा था। उधर पीड़ित युवक बबलू यादव को शक है कि उसके गाड़ी का दोनों चक्का कारू रजक एवं उसके भाई विष्णु रजक ने ही चुराया है। जहां चोरी की घटना को लेकर पीड़ित युवक ने ओपी थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts