रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 690 लेबोरेटरी असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदन जारी किया है। वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों और इच्छुक भी हैं, तो वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर तय किया गया है। ये भर्तियां झारखंड स्कूल एंड लिटरेसी डिपार्टमेंट के लिए हैं। इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन जमा लिये जायेंगे। इसके लिए आपको झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर लोगिन कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
क्या होगी योग्यता
जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तय की गई है।
कितना होगा वेतनमान
अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपका पे लेवल 6 के मुताबिक महीने के 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। नोटिस देखने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं।