रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत गोड्ड
गोड्डा (पथरगामा) : थाना परिसर पथरगामा में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त थाना प्रभारी बलिराम रावत को भावभीनी विदाई दी गई lकार्यक्रम के शुरुआत में उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया|मौके को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने कहा आपकी याद हमेशा हम लोगों को आती रहेगी l इनके पास सभी के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य करने का एक बेहतर तरीका था| सभी पुलिस पदाधिकारियों को इनसे सीख लेने की जरूरत है| प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की नौकरी के अंतिम पड़ाव में भी इनमें जो कार्य क्षमता एवं तत्परता देखने को मिली वैसा किसी थाना प्रभारी में देखने को नहीं मिलता है| हम इनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं l गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के सभी पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा की कार्यों का निष्पादन कैसे सफलतापूर्वक करते थे उनसे सबक लेने की जरूरत है l बलिराम रावत ने कहा कि यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिला, सभी लोगों के सहयोग से ही हमने 2 साल का कार्यकाल शांतिपूर्वक बिताया l कहीं भी किसी प्रकार की समस्या होती थी ग्रामीणों के सहयोग से समस्या का हल तुरंत निकाला | पथरगामा के लोग काफी सहयोगी है बशर्ते आप कैसे सहयोग लेते हैं यह आप पर निर्भर करता है l संबोधन खत्म होते ही थाना प्रभारी बलिराम रावत को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया एवं उपहार देने वालों का तांता लगा रहा l मौके पर मुख्य अतिथि महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी, पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार, बोआरिजोर थाना प्रभारी तपन कुमार पाणिग्रही, लालमटीया थाना प्रभारी चंद्रशेखर महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, गोड्डा नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे, पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी संतोष यादव, देवदाड़ थाना प्रभारी सुभाष कुमार, प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, पूर्वी जिला परिषद सदस्य अमित कुमार भगत ,पश्चिमी जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, पूर्व जीप सदस्य फुल कुमारी देवी, पूर्व जिप सदस्य सिया राम भगत सहित अनेको गणमान्य मौजूद थे|
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव