जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह विद्यापतिनगर की निवासी अंजली कुमारी सिन्हा की शादी 12 जून 2022 को टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट धोबी लाइन निवासी अश्विनी कुमार सिन्हा के साथ हुई थी. शादी के 20-25 दिनों के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिये प्रताड़ित कर रहे हैं. पति एमबीए की पढ़ाई करने के लिये कनाडा जाने की बात कह रहा है. साथ ही उसने कहा कि मायका से कनाडा जाने का खर्च लेकर आओ. नहीं लाने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. अंततः उसने पूरी कहानी अपने माता-पिता को मोबाइल पर बतायी. उसके बाद मायकावाले बेटी को अपने लेकर चले गये हैं.
अंजली कुमारी का कहना है कि उसके ससुरालवाले उसे मंदबुद्धि और पागल करार देना चाहते हैं. उसका मोबाइल भी ससुराल में छीन लिया गया था. प्रताड़ित करने वालों में पति अश्विनी कुमार सिन्हा, ननद प्रतिमा सिन्हा और सास कांति सिन्हा शामिल है.
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी