जमशेदपुर : दो पक्ष आपस में भिड़े । हुई मारपीट पुलिस पहुंच मामले को शांत कराया । समाज के लोगो के अनुसार जब चुनाव 11 को है तो अंदर कैसी मीटिंग । वही पुलिस ने मामला शांत कराया गया है जांच की जा रही है ।
लगभग 1 लाख की संख्या जिले में रखने वाला समाज आपस में तब भिड़ गया जब एक पक्ष पक्ष के लोग सीताराम डेरा थाना स्थित समाज के भवन में ताला खुलवा अंदर जबरन मीटिंग करने लगे जबकि आगमी 11तारीख को समाज का चुनाव बैलट पेपर से होना है जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने जोरदार तरीके से किया जहा विरोध करने के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट ताक करने पर उतारू थे तभी पुलिस बैठक कर रहे लोगो को बाहर निकाली मगर जिसका डर था वही हुआ बाहर निकलते ही मार पीट सुरु हों गाया जहा पुलिस बीच बचाव करती दिखी । वही वर्तमान कमिटी के अनुसार यह गलत है की चुनाव नजदीक है और भवन का तला तोड़ अंदर लोग बैठक कर रहे जिसका विरोध हुआ है और इसमें बैठक करने वालो के खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज कराया जाएगा । वही पुलिस भी जांच उपरांत करवाई की बात कही ।