निरसा के जामताड़ा रोड स्थित मंदिर श्री राधा गोविंद परिसर में 36 वें श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक गोवर्धन निवासी पवन मिश्र जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का व्यक्तित्व ही लोक कल्याण का है जो भी मनुष्य लोक कल्याण की भावना अपने अंदर विराजमान रखते है प्रभु की कृपा सदैव उसपर बनी रहती है शास्त्र में भी लिखा है लोक सेवा ही शिव सेवा है।मनुष्य अपने अहंकार में डूबकर अच्छाई एवम बुराई में भिन्नता नही समझ पाता धनी को पैसा का सुंदरियों को सुनदरता का जानकार को ज्ञान का अहंकार हो जाता है कलियुग में विध्वंश का एक कारण अहंकार है इस युग में जो भी दानी होता है भगवान उसकी तिजोरी कभी खाली नही होने देते।ब्राह्मण,गौ सेवक भिखारी व गुरु को ज्ञान देने वाला व्यक्ति कभी गरीब नही हो सकता। कथा के दौरान काली ,वामन अवतार एवम शिव अवतार की बहुत ही प्यारी एवम मनमोहक झांकी निकाली गयी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से तडिग चंद्र,पुतुल देवी,मोती अग्रवाल,जिप सदस्य दिपाली रुहिदास,विश्वनाथ रुहिदास,चितरंजन सिंह,नोरंग खरकिया,रघुवीर प्रसाद खेड़िया,मोहन अग्रवाला,सुरेंद्र सिंह, रोशन भालोटिया,ममता शर्मा,ललिता शर्मा,गीता शर्मा,विजय शर्मा,शिवकुमार दारूका,सुदेश सिंह,मुन्ना सिंह,विश्व्नाथ मित्तल,गंगाराम अग्रवाल,सुमित्रा देवी, ममता देवी,सावित्री देवी,नोरंग खरकिया, रतन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव