नाला का एक छोर धसने से झामुमो ने कहा चिरकुंडा में भ्रष्टाचार हावी है, बिना कमीशन का टेंडर नहीं किया जाता



चिरकुंडा स्थित लाइंस क्लब के पीछे से शुन्दर नगर बालू बंकर जाने वाला सड़क धंस गया। जिससे आसपास के लोगो मे डर बन गया है। सूचना मिलने पर झामुमो से चिरकुंडा अध्यक्ष रंजीत बाउरी अपने समर्थकों के साथ पहुचे जहा स्थिति को देखते हुए चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा चल रहे कार्यो का निंदा किया। कुछ देर के लिए रास्ते को जाम कर गाड़ियों का आना जाना बंद कर दिया। जिससे गाड़ियों का उन्होंने कहा की डीएमएफटी फंड से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र स्थित लाइंस क्लब से बालू बंकर तक ढाई किलोमीटर सड़क का बनना है।

लेकिन दुर्भाग्य है कि अबतक इसका टेंडर नगर परिषद द्वारा नही किया गया है। इस सड़क के बीच मे तीन बड़ा नाला है। रात में एक नाला का कुछ छोर नगर परिषद के लापरवाही के कारण धस गया। पानी का बहाव कम है जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी है समय रहते यहां कल्वर्टर नही बनाया गया तो यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है प्रत्येक दिन बड़े बड़े वाहन और लोगों का आवागमन लगा रहता है। चिरकुंडा नगर परिषद में भ्रष्टाचार पूरी तरह से हावी है कमीशन को लेकर यहां पर योजनाओं का टेंडर नहीं किया जाता है।

Related posts