जमशेदपुर : कपाली टीओपी क्षेत्र में रंगदारी 20 हज़ार रुपये नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. कपाली ताज़नगर के रहनेवाले अंजार खान उर्फ छोटू के अनुसार उसकी ताज़नगर में कुछ दुकानें हैं. तीन माह पूर्व 6 लाख में एक ज़मीन बिक्री की थी जिसके बाद उसी क्षेत्र के रहनेवाले शौकत अली ने 20 हज़ार रुपये की मांग की थी. बीते शुक्रवार को 4 हज़ार रुपये दिये थे. बावजूद मंगलवार सुबह शौकत ने अंजार के पॉकेट से जबरन 15 सौ रुपये छीन लिये. इसकी शिकायत अंजार ने शौकत के पुत्र दानिश से की. यह बात शौकत को नागवार गुजरी और वह अपने 2–3 साथियों के साथ अंजार के घर के पास पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी बीच किसी चीज से सिर के पीछे वार कर दिया जिसके बाद सभी फरार हो गए. वही घटना के बाद घायल अंजार ने थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.