नमामि गंगे घाट पर महागंगा आरती का हुआ आयोजन





साहिबगंज:- नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत बिजली घाट साहिबगंज में संध्या बेला को महागंगा आरती का आयोजन किया गया। जहां गंगा आरती की शुरुआत वैदिक रीति रिवाज से प्रकांड पंडितों द्वारा मंत्रोचार से गंगा पूजन कर हुआ। वही आरती के दरम्यान पूरा वातावरण शंख, डमरु, घंटी के ध्वनि से गुंजायमान होते रहा। इस दौरान गंगा घाट की मनोरम दृश्य देखते बन रहा था।
वही इस गंगा आरती में उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वयं आरती की एवं पूजा अर्चना संपन्न की। वही मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह ने भी पूजा अर्चना करते हुए महागंगा आरती में शिरकत की। इस दौरान बड़े पैमाने पर जिलेवासियों ने उपस्थित होकर गंगा आरती में सम्मिलित होकर भजन गाया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति, मीडिया के प्रतिनिधि एवं बड़े पैमाने पर जिलेवासी उपस्थित थे।

Related posts