बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह एवं उनके सहयोगीयों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया विधायक राज सिन्हा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पिछले दिन बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में बैंक मोड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए लूट की घटना से बचाने के लिए बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह एवं उनके सहयोगीयों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया।मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा की थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह के नेतृत्व में एक बड़ी घटना को घटने से रोकना काफ़ी सराहनीय कार्य है। घटना में शामिल पकडे गए दो लोगों के द्वारा अन्य कई बड़ी घटनाओं का भी उद्भेदन होने की संभावना है। आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और भय का माहौल खत्म होगा साथ ही भयमुक्त होकर धनबाद में व्यापार कर सकेंगे।
मौके पर संजय झा, मनोज मालाकार, सोनू सिंह, सरोज प्रदास, जीतेन्द्र मालाकार, गुड्डू सिन्हा, मंजीत सिंह मौजूद रहे।

Related posts