ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया करमा पूजा कर्मा की डाल का किया गया पूजा अर्चना





गिरिडीह, जिले के विभिन्न गांवों में मंगलवार को करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिले के उपनगरी पचम्बा के अलावे सिकदारडीह पंचायत के मनिकल्लो, हांडाडीह , सिहोडीह, सिरसिया, सीतलपुर में भी श्रद्धा भाव से करमा पर्व मनाया गया। इस दौरान बहनों ने दिन भर उपवास रखकर रात को कर्म डाल की पूजा अर्चना करके कर्मा धर्मा की कहानी सुनी। वही रात में पूजा करने के बाद कर्म गीतों पर जमकर नृत्य किया। छोटे छोटे बहनों ने अपने भाई की लम्बी उम्र के लिए दिनभर उपवास रखकर रात को करम डाल की पूजा अर्चना करके भाई के दीर्घायु होने की कामना की। वहीं कई जगहों पर डीजे साउंड भी लगाया गया था। जिस पर युवतियां और छोटी छोटी बच्ची खूब थिरकी। दिनभर उपवास के बाद रात्रि में बहने भारतीय परिधान साड़ी में सज सवर के कर्म डाल स्थान पर पहुंच कर पूजा अर्चना की। जिसके बाद करण डाल की परिक्रमा करते हुए गीत गाते हुए नृत्य की। बुधवार की अलसुबह बहनों ने जाहू जाहू करम गोसाई, देहू आशीष गो…, मोरा भैया जीयते लाख बारिश गो.., गीतों पर करम डाली को प्रवाहित जल में विसर्जित कर दिया। लगभग 1 सप्ताह से चली आ रही करमा पूजा का रौनक कर्म डाल के विसर्जन से हो गया।

Related posts