कुमारधुबी: दहेज के दानवों ने एक बार फिर एक मासूम की जान ले ली , पति व ससुराल वालो की प्रताड़ना ने 22वर्षीय विवाहिता को खुद की इहलीला समाप्त करने को मजबूर कर दिया जिसका नतीजा रहा की मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकपाड़ा स्थित अपने आवास के शौचालय में 22वर्षीय विवाहिता राखी धीवर ने फंदे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है, वही मृतका राखी धीवर की मां ने पति राज धीवर एवम पति के मां बाप के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत दिया है, जिसमे दहेज को लेकर मानसिक एवम शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही गई है . चिरकुंडा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है .इधर मीडिया से बातचीत में मृतका राखी धीवर की मां ने बताया की शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को पांच लाख रुपया दहेज लिए प्रताड़ित किया जा रहा था ,मृतका की मां ने बताया की शादी के वक्त 2 लाख अभी कुछ दिनों पूर्व 1लाख दिया गया लेकिन उसके बावजूद बाकी के रकम के लिए उनकी पुत्री राखी को मानसिक एवम शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा था।जिसका नतीजा है की आज उनकी पुत्री खुद को समाप्त कर ली आज ही वो अपने ससुराल से लौटी थी शाम होते ही उसने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली .मृतका की मां अपनी पुत्री के पति एवम ससुराल वालो के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग कर रही है।अब देखना यह होगा की आखिर मृतका के परिवार वालों को न्याय कब मिलेगा और दोषी पुलिस के गिरफ्त में कब होंगा।

