राहुल मारू के प्रत्याशियों की पदयात्रा, कर मांग रहे समर्थन


रांची: रांची चैंबर चुनाव के बढ़ते रोमांच के बीच टीम राहुल मारू के प्रत्याशियों ने फिरायालाल चौक से लेकर सुजाता चौक एवं इसके आसपास के इलाकों का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की और चुनाव में अपनी टीम के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से भी प्रत्याशियों को अवगत कराया जिसे राहुल मारू ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों और व्यापार जगत का विकास हमारी प्राथमिकताओं में जिसके लिए टीम के सभी प्रत्याशियों के सहयोग से हरसंभव कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। पदयात्रा में प्रत्याशियों ने चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान के साथ ही सदस्य बिनोद टेकरिवाल, संतोष जैन, सुरेंद्र वर्मा, मुरारी अग्रवाल से भी मुलाकात की। पदयात्रा के दौरान व्यापारियों के बीच टीम राहुल मारू के प्रत्याशियों के लिए उत्साह देखते ही बन रहा है।

पदयात्रा के दौरान राहुल मारू के साथ अनिल अग्रवाल, अनिल जालान, अनीश बुधिया, ब्रजेश कुमार, दीनदयाल बरनवाल, डॉ0 अभिषेक कुमार रामाधीन, उत्सव परासर, मनीष सर्राफ, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राजेष कौषिक, राकेश जैन, राम बांगड, रोहित अग्रवाल, रूषी पटेल, साहित्य पवन, सोनी मेहता, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे।

Related posts