भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखणड आजसू कार्यकर्ताओं के जिला अध्यक्ष पारसनाथ सिंह के नेतृत्व में चतरा उपायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात किए।जिला सचिव बैद्यनाथ कुमार दांगी प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष यदुनंदन पांडेय ने
मुलाकात कर जिले के जन समस्या को लेकर बात रखी।एवं भारी वर्षा के कारण कई घर ध्वस्त हो गया और गरीब बेघर हो गए हैं।और टंडवा के बराज का फाटक बंद होने के कारण टंडवा बाजार टांड़ के कई घर ध्वस्त हो गए।एवं जलमग्न हो गया है।उसके क्षतिपूर्ति के लिए उपायुक्त से मांग किया गया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।