रांची : सुखदेव नगर थाना पुलिस ने हथियार के साथ लक्ष्मण गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है।



कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मण गुप्ता जमीन करोबारी है और जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए अपने साथ हथियार रखता है, जो अपने घर में मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया । डीएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण गुप्ता को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया। डीएसपी ने बताया कि लक्ष्मण गुप्ता का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है । वह वर्ष 1998 से 2007 के बीच हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कांडों में पांच बार जेल जा चुका है।

Related posts