रांची : रांची जिला अंतर्गत नामकुम प्रखण्ड के ग्राम हजाम में दो सरना स्थान की घेराबंदी का शिलान्यास विधायक राजेश कच्छप की धर्मपत्नी रिया तिर्की, जिला परिषद सदस्य रीता हीरो, नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, हुड़वा पंचायत मुखिया शिवचरण कच्छप पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिंडा एवं विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
विधायक पत्नी रिया तिर्की ने कहा कि हमारे झारखंड की धर्म एवं संस्कृति को बचाए रखना है। इसी उद्देश को लेकर खिजरी विधान सभा के हर ग्राम के सरना मासना, हड़गड़ी, कब्रिस्तान को घेराबंदी करते हुए विकसित की जाएगी। हम आपके हर सुख दुख में आपके साथ है। हमारे खिजरी विधायक की ही देन है की हमारे धार्मिक स्थल को विकसित एवं घेराबंदी की जा रही है। विधायक राजेश कच्छप ने ही झारखण्ड विधान सभा में धार्मिक स्थल की घेराबंदी करने की आवाज पुरजोर तरीके से रखे थे। जिसकी नतीजा आज हमारे सामने देखने को मिल रही है। आगे भी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने की भरपूर कोशिश की जाएगी। मौके पर ग्राम के पाहन लखन पाहन, ग्राम प्रधान मधुर मुण्डा, माधो कच्छप, तेलोस्फोर मिंज, नईम खान, जफर इमाम, राजू उरांव, खुदिया कच्छप, मदन टोप्पो, विजय तिर्की, वार्ड सदस्य अन्नू तिर्की, पांचू तिर्की, शाहिद अंसारी, रेमिश तिर्की, विनोद लकड़ा, आसीन उरांव, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक मुख्य रूप उपस्थित थे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव