भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर :-(चतरा)प्रखंड पंचायत के अंतर्गत कटघरा गांव में स्थित एक महिला लीलावती देवी जेएसएलपीएस के माया आजीविका सखी मंडल कटघरा के तहत समूह में जुड़ कर समूह से ऋण लेकर बकरी पालन कर अपना आजीविका बढ़ा रही है। एवं अपने घर परिवार की पालन कर रही है।जिसे देख रेख के लिए दिन रात दोनों पति पत्नी लीलावती देवी पति लोकनाथ दांगी पिता स्वर्गीय रोहन महतो बकरी पालन करने में दिन-रात मेहनत करते हैं जो गांव से बाहर रहकर जंगल में तार का घोरान लगाकर बकरी को पालन करते हैं।जिसे देख कृषि विभाग के पहल द्वारा उन्हें बैंक हाउस मनसा योजना के तहतबकरी रखने के लिए दिया गया है जिसमें लोकनाथ महतो अपना जीविका बढ़ा रहे हैं इनके द्वारा बताया गया कि तत्काल बकरी चौदह हैऔर बकरा नौ जबकि कई बकरा बेचे जा चुके हैं। जिन्होंने बताएं कि हम बहुत खुश हैं और अपना जीविका भी पालन कर रहे हैं साथ-साथ अपनी खेती गृहस्ती का भी देखरेख एवं उपार्जन अच्छे तरीके से कर लेते हैं।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव