रांचीः यूनिसेफ और रांची प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को रांची प्रेस क्लब में यूनिसेफ के बाल पत्रकारों के लिए एक मीडिया प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल पत्रकारों को मीडिया के कार्यों एवं उसके संचालन के बारे में समझ प्रदान करना था, ताकि इसके माध्यम से उनके लेखन एवं रिपोर्टिंग कौशल को बेहतर बनाया जा सके। इसके अलावा, इस कार्यशाला के माध्यम से उन्हें पत्रकारों के साथ संवाद करने के लिए एक मंच प्रदान करना भी था। रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण एवं कार्यशाला के माध्यम से बाल पत्रकारों को पत्रकारिता के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा, जिसका उपयोग वे अपने लेखन एवं बाल अधिकारों के मुद्दों को उठाने के लिए कर सकते हैं। यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डॉ. कनिनिका मित्र ने कहा कि बाल पत्रकारों को कहानियां और रिपोर्ट कैसे लिखी जाती हैं, यह जानकारी दी गयी। यूनिसेफ झारखंड के कम्यूनिकेशन आॅफिसर आस्था अलंग ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 जिलों- रांची, पश्चिमी सिंहभूम और गिरिडीह के 13 प्रखंडों के 130 स्कूलों में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत, बाल पत्रकार पंचायत प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से मिलते हैं और उनके साथ अपनी समस्याओं एवं चुनौतियों को साझा करते हैं। कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्रा, हरिनारायण सिंह, नीरज पाठक, रेखा पाठक तथा मोनिका आर्य ने बाल पत्रकारों को मीडिया के कामकाज, पत्रकारों की भूमिका, रिपोर्ट लेखन तथा नैतिक पत्रकारिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रांची जिले के 7 प्रखंडों (रांची, ओरमांझी, अंगदा, रातू, नगरी, इटकी और नामकुम) के 40 बाल पत्रकारों ने कार्यशाला में भाग लिया। बाल पत्रकारों ने कहा कि वे इस लर्निंग का उपयोग अपने लेखन में बच्चों और बाल अधिकारों के मुद्दों को भी उठाने के लिए करेंगे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी