रांचीः पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के छठे संस्करण का आयोजन शुक्रवार को खेलगांव रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। लड़कों के सिंगल्स अंडर-17 वर्ग में रांची के नीरज केशरी ने रांची के दीपक महतो को 11-15, 15-10, 15-7 से पराजित किया। वहीं, गर्ल्स सिंगल्स अंडर-17 कैटेगरी में रांची की अनन्या सिंह ने धनबाद की पीहू सिंह को 15-11 15-6 स्कोर के साथ हराया। समापन समारोह में 5 श्रेणियांे में 10 बैडमिंटन चैंपियनों का चयन किया गया। पीएनबी मेटलाइफ में हमारा उद्देश्य बच्चों को सकारात्मक आत्म-सम्मान के साथ सशक्त बनाने और उनके मानसिक और शारीरिक कौशल को मजबूत करने में मदद करने के लिए खेल को एक प्रभावी माध्यम के रूप में उपयोग करना है। यह प्रतियोगिता शौकिया स्तर पर प्रतिभावान युवकों को आगे बढ़ने में मदद करती है, जिससे उनके विकास और बड़े प्लेटफार्मों पर प्रदर्शन करने की क्षमता को बढ़ावा मिलता है।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी