डस्टबिन वितरण कार्य को जल्द पूर्ण करें:- उपायुक्त
बिजली घाट में हर मंगलवार को आयोजित होगा महागंगा आरती
साहिबगंज:- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की गई। जहां बताया गया कि नगर क्षेत्र में हर घर को 2- 2 डस्टबीन दिया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने डस्टबिन वितरण को इसी हफ्ते में पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही इस दौरान गंगा आरती में हुए व्यय की स्थिति की समीक्षा भी की गई यहां उपायुक्त ने गंगा आरती के लिए तय किए गए रेट के अनुरूप ही व्यय करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिले के बिजली घाट में प्रत्येक मंगलवार को महागंगा आरती का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला गंगा समिति को गंगा आरती का लाइव प्रसारण स्टेशन पर एलईडी वैन के माध्यम से दिखाने का निर्देश दिया। वही बैठक के दौरान प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान की समीक्षा की गई जहां संबंधित पदाधिकारी को समय समय पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द डंपिंग यार्ड में बाउंड्री कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जगह जगह पर इलेक्शन वोटिंग के जरिए प्रचार प्रसार कराते रहने का निर्देश भी दिया गया। वही सीवरेज कनेक्शन हेतु बचे हुए घरों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने सीवरेज कनेक्शन से बचे हुए घरों से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जहां गंगा किनारे पड़े पत्थरों से संबंधित निर्देश भी दिया। वही घाट रोड की मापी करने एवं वहां पेवर्स ब्लाक लगाने आदि से संबंधित विचार विमर्श करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में उपायुक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, नगर परिषद के अध्यक्ष श्री निवास यादव, जिला गंगा समिति के सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, गंगा नहर पंप के अभियंतागण, नगर परिषद के सिटी मैनेजर एवं अन्य उपस्थित थे।