रांची : राजधानी रांची के चुटिया और मांडर में शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों शवों में चोट के गंभीर निशान है। पुलिस के अनुसार हत्या कहीं दूसरे स्थान में करने के बाद शवों को दूसरी जगह फेंक दिया गया है। पहला शव चुटिया में मिला है। इस शव को देखने के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या करके युवक के शव को चुटिया में लाकर फेंक दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं मांडर थाना क्षेत्र के मलटुटी- ब्राम्बे, बड़ा पुल के नीचे एक अज्ञात शव बरामद किया गया। यहां भी पुलिस ने बताया कि अपराधियों के द्वारा दूसरी जगह हत्या कर शव को छुपाने के नीयत से पुल के नीचे फेंका गया है। शव की तस्वीर लेकर सभी थानों में उसे भेजा दिया गया है ताकि उसकी पहचान हो सके। इस मामले में भी पुलिस छानबीन में जुट गई है।