धनबाद: पिकलबॉल एसोसिएशन झारखंड के सह सचिव धनबाद के बी. सुधीर ने बताया पिकलबांल स्टेट चैम्पियनशिप गिरिडीह के संगीता स्पोर्टस एरिना ,बिरसा चौक सिरसिया मे संपन्न हुआ उन्होंने बताया कि19 सितंबर से 24सितंबर तक इंडोनेशिया के बाली में पिकलबांल विश्व चैंपियनशिप और इंदौर में 7अक्टूबर से 9अक्टूबर तक नेशनल पिकलबांल चैम्पियनशिप होने वाला है उसी संदर्भ में झारखंड स्टेट चैम्पियनशिप भी खिलाड़ियों के चयन हेतु संपन्न हुआ।जिसमे अंडर 14 बालिका वर्ग में सुचेता वर्मा विनर रही जबकि रितिका बगेडिया रनर रही। अंडर 16 कि विनर प्रचेता वर्मा और रनर वैशनवी बगेडिया रही । अंडर 19 कि विनर भूमि एकघरा और रनर कृतिका बगेडिया रही। अंडर 14 बालक वर्ग में नैरिथ जैन विनर और रौनक रनर रहा। अंडर 16 बालक वर्ग में चिरंजीव सिंह विनर और रनर नैरथ जैन रहा। अंडर 19 बालक वर्ग में विनर कनिष्क सिन्हा और रनर चिरंजीव सिंह रहा।सिनियर वर्ग में विनर हजारीबाग जिला के जसमित सिंह कालरा और रनर अमित तुरी रहे।35+पुरूष वर्ग के विनर अमित गुप्ता रहे।40+पुरूष वर्ग के विनर रोहित कुमार और रनर कौशल राज रहे।50+पुरूष वर्ग में विनर प्रभात कुमार और रनर देव राज आनंद रहे।60+ वर्ग में संजीत कुमार और हिमांशु कुमार सिन्हा को नेशनल के लिए चयनित किया गया। सिनयर डबल्स पुरुष वर्ग में जसमीत सिंह कालरा और अभिषेक सिन्हा की जोडी विनर रही और रोहित कुमार और अमित गुप्ता की जोडी रनर रहे।40+डबल्स वर्ग मे रोहित कुमार और प्रणव कि जोडी विनर रहे और राजूसिंह और कौशल राज रनर रहे।मिक्स डबल्स मे भूमि एकघरा और अमित तूरी कि जोडी विनर और अमित गुप्ता और आस्था साह कि जोडी रनर रहे।चयनित खिलाड़ियों को पिकलबांल एसोसिएशन के अध्यक्ष और सहसचिव बी.सुधीर कोषाध्यक्ष सीए ब्रह्म देव प्रसाद लिगल एडभाइजर एडवोकेट राजीव सिन्हा ,नितेश नंदन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।मौके पर झारखंड पिकलबांल एसोसिएशन के सहसचिव बी.सुधीर धनबाद से आकर मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
पिता और पुत्रियों ने अपने अपने कैटिगरी मे जीता गोल्ड 50+ सिंग्लस् मे प्रभात कुमार,U14 बालिका वर्ग में सुचेता वर्मा ,U16 बालिका वर्ग मे प्रचेता वर्मा विनर रहे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी