धनबाद. मंगलवार को अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के तत्वावधान में भवानी बंदोपाध्याय के नेतृत्व में पांच प्रतिनिधि मण्डल सांसद पशुपतिनाथ सिहं के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंप रेल भाड़ा में रियायत पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिक,दिव्यांग एवं खिलाड़ियों को रियायत की मांग की गई.इस एवज में सांसद पशुपतिनाथ सिहं ने एक पत्र रेल मंत्री को प्रेषित कर आग्रह किया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों एवं खिलाड़ियों को किसी कार्य वश,चिकित्सार्थ तथा खेल में भाग लेने हेतु एक जगह से दूसरे जगह आना जाना पड़ता है.रेल रियायत बंद कर देना उचित नहीं लगता है। उसे पुनः बहाल की जाय।प्रतिनिधि मण्डल में सुरेश चंद्र तिवारी,जूबैर आलम,सुब्रत कुमार दे असीम कुमार,रफि आलम,गोपि विश्वास,आदि उपस्थित थे.
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी