![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/q_glossy,ret_img,w_576,h_488/https://azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220915_174848.jpg)
धनबाद, भारतीय मनवाधिकार संगठन धनबाद शाखा द्वारा मीडिया कर्मियों को उनके निर्भय कार्यों के लिए सम्मानित किया। जिस प्रकार उन्होंने चलती गोलियों के बीच मुथूथ फाइनेंस में हो रही वारदात का कवरेज किया, वह बधुत ही सराहनीय कार्य है ।धनबाद, गांधी सेवा सदन स्थित धनबाद प्रेस क्लब में आयोजित एक समारोह में कोयलांचल के वरिष्ठ पत्रकार आर एन चौरसिया को भारतीय मानवाधिकार संगठन धनबाद की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव किसन वीरू संघई ने किया एवं संचालन महानगर अध्यक्ष, आंनद अग्रवाल ने किया। जिला उपाध्यक्ष, स्वास्थ विभाग ,सोनू कुमार ने समाज मे हो रही प्रताड़ना के लिए संगठन द्वारा उठाए आवाज को समाज हित मे बुलंद करने का आग्रह किया । सभी पत्रकार बंधुओ ने मानव हित मे संगठन का हर संभव मदद करने की बात कही । मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सुमित बर्मन , जिला महामंत्री ,महिला शाखा, प्रियंका कुमारी , जिला सचिव ,महिला शाखा, तरणजीत कौर ,जिला सचिव ,स्वास्थ्य विभाग, संदीप अग्रवाल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)