पोषण पंचायत एवं आई.सी.डी.एस. सेवाएं” विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन



हजारीबाग जिला परिषद सभागार में पंचायती राज प्रतिनिधियों (सभी जिला परिषद् सदस्यगण) का “पोषण पंचायत एवं आई.सी.डी.एस. सेवाएं” विषय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव एवं उपस्थित जिला परिषद सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, प्लान इंडिया की ओर से कार्यक्रम समन्वयक विनीत चौबे, बाल विकास परियोजना पदमा से महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी द्वारा पोषण अभियान, पोषण के पांच सूत्र, आई.सी.डी.एस. सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। माननीय सदस्यों को इन योजनाओं, कार्यक्रमों में उनकी भूमिका से अवगत कराते हुए सहयोग की अपेक्षा की गई। जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा राष्ट्रहित में पूरे देश में पंचायत स्तर तक समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे 1 सितंबर से 30 सितम्बर तक पोषण माह के माध्यम से *जनांदोलन से जनभागीदारी के रूप में परिणत कर* पोषण माह में गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, नवजात बच्चों को कुपोषण से बचाव को लेकर पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक संदेश को ईमानदारीपूर्वक पहुंचना है। कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मज़बूत समाज के निर्माण में समाज कल्याण विभाग एक मंच के रूप में कार्य करने में महती भूमिका निभा रहा है।

Related posts