धनबाद: गुरुवार को धनबाद जिला के पीके रॉय कॉलेज में छात्र जोड़ो मुहिम के तहत जिला महासचिव सह कॉलेज प्रभारी दानिश रजा और कॉलेज उपाध्यक्ष रोहित कुमार द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की, छात्रों को मौके पर एनएसयूआई संगठन के पूर्व में किए गए कार्यों को बतलाया गया। जिसके बाद छात्रों ने बढ़ चढ़कर सदस्यता अभियान में भाग लिया।
मौके पर विशिष्ट रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी जी,कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह जी मौजूद थे, तथा अमन,सोहेल,रौशन,उत्तम,अंकित,विवेक,अली,पिंटू,प्रिंस,मेहताब,देव, नवनीत,ऋषि,रवि,गीतांजलि, वाणी कुमारी, राखी मोदक,कोमल कुमारी,रौनक, मेघा,अनिकेत, जेपी,गुलशेर,आदि एनएसयूआई के साथी गण मौजूद थे।