धनबाद:गुरुवार को मासस जिला कमेटी की एक बैठक आज टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुआ l बैठक में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो उपस्थित थे l बैठक को संबोधित करते हुए आनंद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के मूल समस्याओं से ध्यान हटाने हेतु सांप्रदायिकता एवं समाज में अराजकता फैला रही है l ताकि वोटों का ध्रुवीकरण करके उन्हें सत्ता मिल सके, जबकि जनता के मूल समस्या रोजी-रोटी, शिक्षा, चिकित्सा एवं महंगाई, बेरोजगारी गंभीर चुनौती है l इस पर सरकार मौन है l मासस पार्टी जनता के बीच जाकर उन्हें समझायेगी, ताकि अपने अधिकार हेतु वे संघर्ष कर सकें l मासस जिला अध्यक्ष बिन्दा पासवान ने कहा कि मासस मजदूर किसानों के हकों के लिए उनके रोजगार एवं कृषि का विकास हेतु लगातार संघर्षरत हैं l बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव एंव मेयर चुनाव लड़ने की तैयारी गंभीरता के साथ कर रही हैं l सभी प्रखंड एवं निगम अंचल में मेंबरशिप के आधार पर दिसंबर तक सम्मेलन पूरा कर लेने का निर्णय लिया गया l निरसा प्रखंड कमेटी का सम्मेलन 2 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया l
बैठक में जिला सचिव दिलीप कुमार महतो, शेख रहीम, सुभाष प्रसाद सिंह,सुभाष चटर्जी, मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, जीप सदस्य बादल बाउरी, नरेश पासवान, संतोष रवानी, टूटन मुखर्जी, मुमताज अंसारी, हीरालाल महतो, रुस्तम अंसारी, अजय महतो, मुक्तेश्वर महतो, याकूब अंसारी, विजय पासवान,विश्वजीत राय, बुटन सिंह, गोपाल महतो, काशीनाथ मंडल, मुन्ना खान, मंटू महतो, राजेश बिरुआ, वीरेंद्र निषाद, चौधरी भूईया, भगवान पासवान, संजय पासवान, संजीव नंदी, राजेश महतो, गोपाल महतो, काशी मंडल, आदि शामिल थे l