गिरिडीह, नया परिसदन भवन में आने वाले त्यौहार दुर्गा पूजा को देखते हुए पीस कमेटी का बैठक किया गया जिसमें पूजा कमेटी के सदस्यों से उनके पूजा स्थलों पर कमियां और समस्या की जानकारी ली जिसे आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उस कमियों को दूर किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक ने किया वही शहर में लाइट और पुलिस जवानों की तैनाती पर भी चर्चा किया गया वही विसर्जन को लेकर वही बरवाडीह मानसरोवर तालाब की साफ सफाई के साथ पानी की कमी रहने के कारण विसर्जन में समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसको लेकर विधायक ने आश्वासन दिया की जल्द ही जल्द समस्याओं को दूर किया जाएगा वही पूजा कमेटी के सदस्य को शांति पूर्वक शांति माहौल में पूजा करवाने की बात कही।वही मौके पर एसडीओ विशालदीप खलको,
डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम , पचंबा थाना प्रभारी कुमार सौरभ, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, डुमरी थाना प्रभारी विकास कुमार, वीडियो दिलीप महतो , दंड अधिकारी धीरेंद्र कुमार, वही दुर्गा पूजा समिति के राजेंद्र यादव ,अशोक यादव, डॉक्टर तारक नाथ देव , बाबुल प्रसाद गुप्ता,चंदन सिन्हा ,रितेश सिन्हा समेत पूजा समिति के सदस्यगण और सभी विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।