धनबाद:शनिवार को विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर धनबाद में एक विश्व स्तरीय आधुनिक ए एंड एम सैलून का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर के. सी.श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी वीणा श्रीवास्तव ने किया इस सैलून की संचालिका रुचि श्रीवास्तव एवं महविस फातिमा डीएवी पब्लिक स्कूल की पूर्ववर्ती छात्राएं रही हैं.धनबाद में यह आधुनिक सुविधाओं से लैस सैलून पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए है एवं उन्होंने बताया कि यहां की हेयर डिजाइनर एवं हेयर ड्रेसर उच्च स्तरीय तकनीकों से लैस हैं. उन्होंने बताया कि सलून में हेयर स्टाइलिंग हेयर सॉल्यूशन हेयर टेक्सचर सर्विस फेशियल मेकअप हेयर ड्रेसिंग तथा प्री ब्राइडल पैकेज वर्तमान में धनबाद में सबसे बेहतरीन है. सैलून के शुभारंभ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष सरकार एवं कल्पीका सरकार तथा मोहम्मद शमीम एवं अख्तरी बानो उपस्थित थे साथ में परिवार के सदस्य सायन सरकार शिवेश कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे प्रतिष्ठान के शुभारंभ के मौके पर मौजूद आगंतुकों ने बेहतरीन सैलून सर्विस का लुफ्त उठाया. इस अवसर पर दोनों परिवारों के निकट संबंधी एवं मित्र उपस्थित थे
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी