धनबाद : पुराना स्टेशन बरमसिया में अमित कुमार गुप्ता, जनता मजदूर संघ उनके साथियों के द्वारा शनिवार की रात माता रानी का भव्य जागरण का आयोजन किया।इस जागरण में विक्की छाबड़ा एंड ग्रुप ने भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को रातभर झूमाया नृत्य नाटिका कोलकाता के द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। जागरण कार्यक्रम में भाजपा कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं जिसका स्वागत जनता मजदूर संघ के अमित कुमार गुप्ता ने किया। नेत्री रागिनी सिंह सर्वप्रथम माँ मनसा मंदिर में माथा टेका और माँ मनसा मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक ज्योत को ले जाया गया।वहीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने मीडिया को बताया कि आज मां मनसा की पूजा है जिसका कार्यक्रम में हिस्सा लिया हूं और सीधे मां भगवती के जागरण में श्रद्धालुओं के बीच भक्ति का आनंद उठाया और लोगों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद देता हूं।जनता मजदूर संघ के अमित कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि हर साल की भांति मां मनसा की पूजा कई वर्षों से पुराना स्टेशन में होते आ रहा लेकिन पिछले 3 सालों से कोरोना काल के चलते स्थगित थी जिस वजह से नहीं हो पा रही थी लेकिन इस वक्त मां की कृपा बनी है और यहां पर मां मनसा की पूजा हो रही है तथा रात में मां भगवती का जागरण का भी आयोजन की जा रही है जिसमें हमारे मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रागिनी सिंह ने कहा कि भक्ति जागरण जैसे आयोजनों से भक्तों को भजन सुनने का मौका मिलता है। माता की कृपा से आप सभी इस भव्य जागरण कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं। उन्होंने माँ शेरोवाली का जयकारा लगाकर अपने वक्तव्य को विराम दिया। चलो बुलावा आया है, जैसे भक्ति गानों से विक्की छाबड़ा ने श्रद्धालुओं को खूब झूमाया। गायक कलाकारों की सुंदर गीतों की प्रस्तुति तथा आकर्षक झांकियां देख पूरे पंडाल के श्रोता भक्ति के सागर में गोते लगाते नजर आए। जनता मजदूर संघ की ओर से अमित कुमार गुप्ता, रिंकू खान, राजेश यादव, विवेक गुप्ता,सूरज राव समेत अन्य श्रोता उपस्थित थे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव