टीएलआई एवं एसी विभाग कोचिंग कंपलेक्स रेलवे में श्रद्धा और विधि विधान से मना विश्वकर्मा पूजा


धनबाद:शनिवार को टीएल एंड एसी विभाग, कोचिंग कंपलेक्स, रेलवे,पुराना स्टेशन में बहुत ही श्रद्धा के साथ हर वर्ष की भांति विधि विधान एवं शुभ मुहूर्त पर देवताओं के शिल्प देवता कहे जाने वाले विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना तथा आरती एवं विभाग के विविध प्रकार के औजारों यंत्रों मशीनों की पूजा कर रक्षा सूत्र बांधा गया. इस विभाग में विश्वकर्मा पूजा का दर्शनीय आयोजन पिछले कई दशक से मनाया जा रहा है. पूजा में आसपास के क्षेत्र के परिवार विद्युत साज-सज्जा से निर्मित पंडाल में विश्वकर्मा भगवान का नमन कर अपने कार्यों में सफलता तथा कृपा बरसाने की कामना की. पंडाल में उपस्थित अनूप झा ने कहा विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से सभी कार्यों का निर्माण बढ़िया से होता है एवं समस्त समस्याएं एवं रुकावट दूर होती है. टीएलआई एंड एसी विभाग द्वारा प्रसाद के साथ-साथ भक्तजनों को पारंपरिक भोग का भी वितरण किया गया. पूजा पंडाल के मुख्य अतिथि टीएल एंड एसी विभाग, रेलवे, धनबाद के पदाधिकारी जावेद आलम, डी. एन. रवानी, ए. के. मंडल, सुरेश राम, बीरेंद्र सोरेन,संजय कुमार, मोइनुल हक, के.डी. महतो, बबलू कुमार, मनोज कुशवाहा, एन.के. खरवार, पिंकू कुमार,बी चक्रवर्ती, यू.के. सिंह अनूप झा समेत समस्त टीएलआई के स्टाफ विश्वकर्मा पूजा को सफल बना कर रविवार को विश्वकर्मा बाबा का विसर्जन किया । विश्वकर्मा पूजा आयोजन में रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंचे और प्रभु का दर्शन किया।

Related posts