श्रीनिवास ब्लड सेंटर में भाजयुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर



*रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभकारी – पी. एन. सिंह*

धनबाद: जोड़ाफाटक रोड, शक्ति मंदिर के समीप स्थित पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल की पहली मंजिला पर अवस्थित श्रीनिवास ब्लड सेंटर में दिन शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद पी. एन. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि धन्यबाद मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह, भाजयुमो जिला सचिव रवि मिश्रा ने विधिवत शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। शिविर में कुल 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। इस क्रम में श्रीनिवास ब्लड सेंटर की ओर से सभी रक्तदाताओं के बीच प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् के साथ सम्मानित कर उनका हौसला अफ़ज़ाई किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद पी. एन. सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 72 वां जन्मदिन के अवसर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान स्वस्थ के लिए लाभकारी है। इससे शरीर भी स्वस्थ व किसी जरूरतमंद को जीवन भी मिलता है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्रीनिवास ब्लड सेंटर इंचार्ज विनीत मिश्रा, अमित यादव, विष्णु कुमार, मोकिम अंसारी एवं बबीता ने अपना सहरानीय योगदान दिया।

Related posts