धनबाद:भूली, रौनक मैरिज हाॅल पांडरपाला वार्ड नंबर -18 मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचने पर गर्मजोशी से विजय झा का स्वागत किया, मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व वियाडाध्यक्ष सह प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा ने कहा कि आप लोगो ने जो बिजली – पानी की समस्या से हमे अवगत कराया, उसे हर हाल मे सफलता मिलने पर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता परवेज खान व सफल संचालन तौशिक राजा ने किया, कार्यक्रम को संबोधित करनेवालो मे समाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल, मो० शब्बीर अली, तबरेज खान, मौलाना शब्बीर, गुलाम सरवर, छोटु कुरेशी, शकील अंसारी आदि शामिल थे ।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव