धनबाद :-न्यूज 11 भारत के निदेशक सह केयर विजन कंपनी के सीएमडी अरूप चटर्जी की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रहीं। चिटफंड कंपनी के सहारे ठगी करने के दो और मामलों में सोमवार को अरूप को अदालत से राहत नहीं मिली.धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने वरीय अधिवक्ता शाहनवाज एवं सहायक लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा की दलील सुनने के बाद अरूप की जमानत अर्जी खारिज कर दी। 25 अगस्त को अरूप को इस मामले में रिमांड किया गया था।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव