इंडियन बैंक कतरासगढ़ शाखा के बाहर वृद्ध महिला के साथ हुई ठगी।




कतरास – कतरास नदी किनारे दुर्गा मंदिर के बगल में स्थित इंडियन बैंक कतरासगढ़ शाखा से एक वृद्ध महिला पैसे निकाल कर घर जा रही थी कि बैंक से महज कुछ गज की दूरी पर ही मोटरसाइकिल सवार ने कहा कि हम बैंक मैनेजर हैं तुम्हारा ₹3000 और निकलेगा इसलिए तुम पास बुक दो!झोले मे रखे पंद्रह सौ रुपया पास बुक सहीत महीला ने उस व्यक्ति को दे दिया ! महिला ने बताया कि मैं झिझी पहाड़ी की रहने वाली हूं विधवा पेंशन प्रत्येक माह उठाने के लिए आती हुं मेरी आमदनी का यही एकमात्र सहारा है।जो एक मोटरसाइकिल सवार ठग कर चलते बना है !
बता दें कि बैंक के आसपास एक भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं रहने के कारण छिनतई करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ रहता है, पूर्व में भी इस तरह के छिनताई एवं ठगी हो चुकी है।कतरास पुलिस का भय ऐसे चोर उचक्कों के बीच नहीं बन पा रहा है।

Related posts