बिहारी लाल चौधरी कतरास शाखा में मात्र 1220 की खरीदारी पर ₹13000 का वाशिंग मशीन मिला गिफ्ट



कतरास के बिहारी लाल चौधरी में दिनांक 20/09/ 2022 को एक स्कीम के तहत खेलाया गया लॉटरी जिसमें लॉटरी खेलने के लिए सारे ग्राहकों ने जताया उत्शुकत और हो ही गया लॉटरी ड्रॉ साथ ही एक बॉक्स में सभी कूपन रखकर अलग-अलग ग्राहकों से एक एक कर के लॉटरी का कूपन निकाला गया और 7 ग्राहकों को डिनर का सेट दिया गया और जो फर्स्ट ग्राहक जिनका नाम सुमित कुमार है और उन्होंने मात्र 1220 की खरीदारी कुछ दिनों पहले ही किया था आज उनका लॉटरी में वाशिंग मशीन के तौर पर उठा जिससे सुमित कुमार काफी खुश नजर आए साथ ही बिहारी लाल चौधरी के संचालक शशि चौधरी से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारे यह प्रत्येक दिन 2000 का डिनर सेट सात अलग-अलग लोगों को दिया जाता है साथ ही यह जो लॉटरी का स्कीम है यह हमारे बिहारी लाल चौधरी कतरास शाखा में दुर्गा पूजा दीपावली और छठ को लेकर अलग-अलग स्कीम के तहत लॉटरी चलाया जाता है साथ ही किसी न किसी ग्राहक को एक निश्चित उपहार के तौर पर कोई ना कोई गिफ्ट जरूर उठता है l आज का यह जो लॉटरी स्कीम है इसमें सुमित कुमार को एक वॉशिंग मशीन निकला और वह वाशिंग मशीन लेकर काफी उत्सुक है कि आज उन्होंने मात्र 1220 रुपया की कपड़े की खरीदारी कर करीब *₹13000* का वाशिंग मशीन उसे गिफ्ट के तौर पर मिला तभी सुमित कुमार ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रहा है कि आज मैं इस बिहारी लाल चौधरी कतरास शाखा से कपड़ा खरीदा और मुझे एक वाशिंग मशीन लॉटरी के तौर पर निकला यह मेरी किस्मत है मैं बहुत खुश हूं और हर एक दुर्गा पूजा या हर एक पर्व पर मैं किसी न किसी दुकान या मॉल से कपड़ा खरीदता हूं लेकिन आज तक कोई दुकान या यह मॉल में किसी भी तरह का मेरी लॉटरी नहीं उठा है लेकिन आज मैंने बिहारी लाल चौधरी में कपड़ा खरीदा तो एक वाशिंग मशीन के तौर पर गिफ्ट मिला इससे मैं काफी उत्सुक हूं और पूरे कतरास वासियों एवं साथ ही कतरास के आसपास के लोगों से भी मैं अपील करता हूं कि आप एक बार बिहारी लाल चौधरी में आए और इसकी क्वालिटी को परके और यहां से कपड़ा जरूर खरीदें साथ ही कपड़ा खरीदे के साथ-साथ आप पूछे कि क्या कोई लॉटरी या स्कीम कूपन है अगर कोई स्कीम या लॉटरी है तो आप उसमें नाम जरूर दें क्योंकि बिहारी लाल चौधरी में जब भी लॉटरी खेलाया जाता है तब कुछ ना कुछ उपहार के तौर पर जरूर दिया जाता है वही शशि चौधरी का कहना है कि आज का यह जो स्कीम हुआ या कुछ-कुछ ग्राहकों का कहना था कि भैया कुछ लॉटरी सिस्टम है क्या जब इतना इतना कपड़ा खरीदारी कर रहा हूं या कोई गिफ्ट होना चाहिए तो मैने सोचा की क्यू नही एक बार लॉटरी के तहत एक स्कीम चलाया जाए और इस स्कीम के तहत कुछ ना कुछ गिफ्ट ग्राहकों को दिया जाए

Related posts