लायंस क्लब कतरासगढ ने वृद्ध महिला को आर्थिक मदद की



कतरास: बुधवार को पचगढी बाजार में कल कुछ उचक्के ने सब्जी बेचने वाली बूढ़ी माता आमादी देवी,पति-भुटcका ,झींझीपहाड़ी, कुम्हार टोला,कतरासगढ़ से 1500 रुपये की ठगी तब हुई जब महिला इंडियन बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही थी lइस बात की जैसे ही लायंस क्लब कतरासगढ़ के पदाधिकारियों को खबर मिली क्लब के लोगों ने वृद्ध महिला से संपर्क किया l
लायंस क्लब कतरासगढ़ के प्रशासक सह पाठशाला ट्रस्ट के संस्थापक देव कुमार वर्मा के निर्देश पर उपाध्यक्ष लायंस क्लब कतरासगढ़ राजेश स्वर्णकार ने उन्हें 1500 रुपए की आर्थिक मदद की l
ऐसे सामाजिक कार्य कि सर्वत्र प्रशंसा हो रही है l लायंस क्लब कतरासगढ़ के अध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता, सचिव डॉ प्रियंका, द्वितीय उपाध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार ने भी राजेश की कार्य की प्रशंसा की l

Related posts