धनबाद:सेवा और समर्पण संस्था अवार्ड समारोह का आयोजन करने जा रही है. 24 सितंबर को धैया रोड स्थित आमंत्रण रिसोर्ट में यह एक दिवसीय आकर्षक कार्यक्रम किया जाएगा.उक्त जानकारी सेवा और सम्पर्ण” की अध्यक्ष काजल झा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बीते 2 साल कोविड के बाद बड़े हर्ष और उल्लास के साथ इस बार हमारा ट्रस्ट “सेवा और समर्पण” अवार्ड समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमे जिला के पाँच विभिन्न एनजीओ को समानित करने के साथ – साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस अवार्ड समारोह में नवरात्रा दुर्गा पूजा के अवसर पर धुनुची नृत्य और डांडिया की प्रतियोगिता करायी जाएगी. पारंपरिक धुनुची नृत्य में हाथों में धूप दानी में धूप पाउडर डालकर बहुत आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन होगा. जिसमे धनबाद के हर क्षेत्र की महिलाएं भाग लेंगी. धुनुची नृत्य और डांडिया की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अबतक 50 से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है यह आंकड़ा 300 के पार होने की संभावना है. संस्था का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं प्रतियोगिता में भाग ले. प्रतियोगिता में बेस्ट डांस, बेस्ट कॉस्टयूम, बेस्ट स्माइल समेत 30 से ज्यादा केटेगरी में पुरस्कार दिया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष काजल झा,सचिव मनीषा सिंह, प्रतिष्ठा वर्मा,सोनी वर्मा,दिव्या ज्योति , मृदुला श्रीवास्तव , मिताली सरकार , मीता पॉल , प्राची वर्मा ,शीतल आदि लोग उपस्थित थे.