हजारीबाग शिक्षा की उच्चतम उपाधि पाने के लिए आशुतोष रंजन का चयन आईआईटी, धनबाद में हुआ है । आशुतोष ने ऑल इंडिया स्तरीय गेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी,जिसके बाद उन्होंने निफ्ट हटिया,राँची से 2021 में एम टेक करने के बाद एमएनसी में एक वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त किया । उसी दौरान इनका चयन प्रतियोगिता द्वारा पी. एच डी के लिए तीन विभागों मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एवं मिनरल इंजीनियरिंग में हुआ ।
आशुतोष रंजन बड़कागाँव प्रखंड के सांड गाँव निवासी मारखम कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ.सी.पी दाँगी एवं श्रीमती वीणा प्रसाद दाँगी के पुत्र हैं । इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,कुम्हारटोली,हज़ारीबाग़ एवं +2 की परीक्षा डी.ए.वी, हज़ारीबाग़ से उत्तीर्ण किया।उसी वर्ष इनका चयन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए KIIT,भुवनेश्वर , उड़िसा में हुआ और तब से लेकर आज तक इनका शिक्षा के प्रति निरंतर रुझान बढ़ता ही गया।
आशुतोष ने पी.एच डी के लिए इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का चयन किया है। आशुतोष ने असफलता को ही सफलता की कूंजी बताया है ।इनका मानना है कि दृढ़ विश्वास एवं सकारात्मक सोच द्वारा जीवन में असाध्य लक्ष्य भी पाया जा सकता है ।आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है । आशुतोष की बड़ी बहन अंजलि रंजन शहर के माउंट कार्मेल स्कूल एवं छोटी बहन अदिति रंजन धनबाद के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव