धनबाद: तेतुलमुड़ी 22/12 के सभी ग्रामीण, असंगठित और बेरोजगार मजदूर और संयुक्त_मोर्चा के सभी लोगों ने एक होकर दलबदलू नेता और गुंडा_तत्वों के खिलाफ तेतुलमुड़ी और मोडीडीह डम्प में मजदूरों का हक छिनने और गुंडागर्दी करने के विरोध में सिजुआ_स्टेडियम में प्रेस_वार्ता किया,झारखंड में महागठबंधन की सरकार है झारखंड में बीजेपी का गुंडागर्दी नहीं चलेगा गरीबों को अधिकार देना होगा तक मजदूरों का हक अधिकार नहीं मिलेगा यह लड़ाई जारी रहेगा और अधिकार दिला कर रहेंगे,कोई भी गुंडा माफिया गरीबों का हक अधिकार छीनने के लिए आएगा उसे सिजुआ क्षेत्र से बाहर खदेड़ दिया जाएगा,,राजद नेता सुखदेव विद्रोही,कांग्रेस नेता राम रहीम,समाज सेवा हरिंदर चौहान,समाज सेवा सुरेश महतो,समाज सेवा विकास सिंह,समाज सेवा पुलटू सिन्हा, मनोज महतो,जसीम अंसारी,आजाद अंसारी,सुनील महतो,राहुल चौहान,रवि विद्रोही मांझी,सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाचक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |