धनबाद; गुरुवार को पी. के. राय मेमोरियल महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग एवं दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान से NEP-2020 के तहत नामांकित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के. सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्रों में अध्ययन के उन्मूलन के लिए ई-बुक्स, एन-लिस्ट और डिजिटल रिसोर्सेज कि जानकारी दी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आवे । वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार लाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि क्लास में उपस्थित होकर पढने में ध्यान लगाने की आवश्यकता है । वहीं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. बिनोद राम ने छात्रों को कहा कि दर्शन एक ऐसा विज्ञान है जो परम तत्व के स्वरूप की जांच करता है। कार्यक्रम में डॉ. संजिदा खातून, डॉ. सुजीत प्रसाद, डॉ. त्रिवेणी महतो, प्रो. अजीत नारायण दास, प्रो. नूर सबा, डॉ. धनंजय पाठक एवं प्रो. जे के मिश्रा उपस्थित थे।