मूंग,चोकर, बिचाली, खल्ली, मकई का दर्रा, कई प्रकार के सूखा अनाज और पत्ता से बनेगा मां दुर्गा की अद्भुत दर्शनीय प्रतिमा
धनबादः आकर्षक,खूबसूरत एवं दर्शनीय मूर्ति के निर्माण की कला की कारीगरी के लिए जाना जाता है मनईटांड़ टेंपल रोड स्थित कला संगम दुर्गा पूजा कमेटी। यहां प्रत्येक वर्ष कमेटी के युवा सदस्य खुद से विभिन्न थीम और नवीनतम आइडिया और नई सोच से और हर वर्ष पुरस्कार प्राप्ति से प्रेरित होकर आकर्षक प्रतिमा का निर्माण करते हैं। और हर वर्ष विभिन्न संस्थाओं द्वारा इनको विशेष पुरस्कार मूर्ति के लिए मिलना निश्चित रहता है जो हर वर्ष पिछले जीते हुए पुरस्कार पंडाल के बाहर प्रदर्शन के लिए बाहर सजा रहता है इस बार पशु आहार में उपयोग होने वाली सामग्री मूंग, चोकर, बिचाली, खल्ली, मकई के दर्रा, कई प्रकार के सूखा अनाज आदि से मां दुर्गा की प्रतिमा निर्माण की जा रही है। कमेटी के अध्यक्ष नरेश कुशवाहा ने बताया कि यहां 65 वर्षों से दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। प्रत्येक वर्ष आकर्षक प्रतिमा खुद से कमेटी के सदस्यों द्वारा कई दिन पूर्व से ही तैयार किया जाता है। आकर्षक प्रतिमा निर्माण में तरीबन 25 वर्ष जिले के कई संस्थाओं द्वारा पुरस्कार दिए गए हैं। दुर्गा पूजा कमेटी की खासियत यह है कि यहां के अधिकतर सदस्य के हाथों में आकर्षक व अद्भुत निर्माण करने की कला है। कमेटी के सदस्य सचिव जितेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष उदय कुमार साहू, संयुक्त सचिव विकास प्रसाद आदि है।
*-विगत वर्षों में बनाई गई सामग्रियों से प्रतिमाः*
कला संगम दुर्गा पूजा केमेटी के सदस्य व प्रतिमा निर्माणकर्ता हार्दिक साहू ने बताया कि कमेटी की ओर से प्रत्येक वर्ष आकर्षक कारीगिरी दर्शाई जाती है। यहां गत वर्षोंं में साबुन, सिक्का, सोयाबीन, केला का पत्ता, बिस्किट, जूट, लिखने वाली लकड़ी के पेंसिल, चोक पेंसिल, सब्जियां, चूड़ियां, आर्टिफिशियल फ्लावर आदि से प्रतिमा की निर्माण की गई थी।
*-कमेटी में मूर्ति निर्माण करने वाले सदस्यः*
हार्दिक साहू, साहिल गुप्ता, अनिकेत कुमार, राहुल नारनोली, सुमित साव, बृजकिशोर राय, मनीष वर्णवाल, निखिल राज, अमन कुमार, रिशु साहू, रौनक कुमार आदि।कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद ने कहा यहां प्रत्येक वर्ष समिति के सभी सदस्यों की कोशिश रहती है कि आकर्षक प्रतिमा निर्माण कर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित पूजा आयोजन की जाए। क्योंकि समस्त जिले के लोग इस क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल का दर्शन करने आते हैं इससे सप्तमी अष्टमी नवमी के दिन भीड़भाड़ बहुत ज्यादा रहती है पूजा के दौरान टेंपल रोड तथा आसपास के लोगों का सुव्यवस्थित व्यवस्था का भरपूर सहयोग रहता है। पूजा कमेटी के सदस्य हार्दिक साहू ने कहा कमेटी के युवा सदस्य दुर्गा पूजा आयोजन के साथ उत्कृष्ट एवं खास प्रतिमा निर्माण के लिए काफी सक्रिय है। यहां प्रत्येक वर्ष समिति के युवा सदस्यों के सहयोग से बहुत ही मनभावन आकर्षक और दो पल रुक कर भरपूर आंखों से दर्शन और नमन वाली मां दुर्गा की कलात्मक प्रतिमा का बहुत ही मेहनत और अथक प्रयास से निर्माण किया जाता है। हम कला संगम कमिटी के सभी सदस्य समस्त धनबाद वासियों का पूजा में हार्दिक अभिनंदन करते हैं.