धनबाद के बीसीसीएल मुराईडीह कोलियरी में बमबाजी की घटना घटी है. जिससे इलाके में दहशत है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है.



धनबादः बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया वन के मुराईडीह कोलियरी में बमबाजी की घटना घटी है. जिसससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पिछले दिनों सिंडिकेट विरोधी और सिंडिकेट के बीच खूनी संघर्ष की घटना घट चुकी है. एक पक्ष विधायक ढुल्लू महतो समर्थक जबकि दूसरा पक्ष कोयला डीओ होल्डर कन्हाई चौहान का बताया जा रहा है.

Related posts