जनता दरबार में दर्जनों मामले आए, सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन कर सूचित करने का दिया निर्देश




हजारीबाग उपायुक्त के निर्देश पर प्रभारी पदाधिकारी जनशिकायत कोषांग नियाज अहमद के द्वारा शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने आमजनो से मिला एवं उनकी समस्याओं को जाना। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उक्त अधिकारी के समक्ष लगभग 02 दर्जन से अधिक आवेदन आए। जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में बीपीएल, धान का समर्थन मूल्य,एएनएम नियुक्ति,जमीन,पीएम आवास,अधिग्रहण,रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन, रजिस्ट्री,राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजा, पेंशन,भूमि अधिग्रहण, आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

Related posts