एलआईसी शाखा 4 के अभिकर्ताओं ने आईआरडीए के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया

धनबाद ।भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ ज्वाइंट एक्शन कमिटी के आह्वान पर धनबाद शाखा 4 के गेट पर आईआरडीए के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया गया। आईआरडीए के द्वारा के लिए कई नियमों को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।और यदि ऐसा हुआ तो व्यवसाय करने में अभिकर्त्ता को काफी दिक्कत होगी और इसका प्रभाव भारतीय जीवन बीमा निगम पर भी पड़ेगी और व्यवसाय में भी गिरावट आयेगी।नियमों में बदलाव में बीमाधारकों का डिमैट अकाउंट खोलना ,पोर्ट बिल्टी लागू करना, तीन-तीन बीमा कंपनियों में काम करने की छूट देना,अनंदा के माध्यम से बीमा करने की दबाव बनाना जैसे कई निर्णय का विरोध किया जा रहा है। एलआईसी एजेंट का कमीशन कम करना,बीमा धारकों का बोनस में बृद्धि नही करना,प्रीमियम पर जीएसटी लेना,लोन पर ब्याज अधिक लेना जैसे आंदोलन के कारण है ।जबकि देखा जाय तो 1956 से लागू कमीशन ही एजेंट्स को आज भी दिया जा रहा है।जबकि महंगाई में बेतहाशा बृद्धि हुई है। यही कारण है कि आज पूरे देश के अभिकर्त्ता आंदोलन कर रही है।और यह आंदोलन जारी रहेगी। मौके पर आर एस उपाध्याय,राजेंद्र वर्मा, विपिन कुमार,दिलीप साव, अनिल मंडल ,जितेंद्र प्रसाद, ललित किशोर, सत्येंद्र कुमार, हेमंत कुमार शाह,सुबल कुमार, गौतम कुमार सिंह, सुग्रीव शर्मा ,राकेश कुमार, लक्ष्मी देवी, सूर्य देव पासवान, सुंदर लाल सिंह,राज कुमार शर्मा, रामचंद्र पंडित, धनराज प्रसाद,के एन सिंह,एस एन खतरी,कुमार जितेंद्र,सौरव वर्मा,ललित कुमार बी के राय,एवं कई अभिकर्त्ता उपस्थित थे।

Related posts